iPhone 17 Price : ऐपल इस साल आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें आईफोन 17 प्रो मैक्स सबसे हाई-एंड मॉडल होगा। नए डिजाइन, बड़ी डिस्प्ले और स्काई ब्लू कलर के साथ ये फोन भारत में आ सकता है।
iPhone 17 Pro Max Price in India : ऐपल (Apple) एक बार फिर टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में धमाका करने जा रहा है। इस साल आईफोन 17 सीरीज लॉन्च होने जा रही है, जिसमें इस बार सिर्फ अपग्रेड ही नहीं, बल्कि कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे। आईफोन 17 लाइनअप में जहां iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे, वहीं एक नया नाम भी जुड़ने जा रहा है, iPhone 17 Air... सबसे हैरानी की बात ये है कि इस बार Apple ने 'Plus' वर्जन को अलविदा कह दिया है। यानी अब iPhone 17 Plus नहीं आएगा। प्लस वर्जन के हटने के बाद आईफोन 17 सीरीज में Air मॉडल को 'कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश' ऑप्शन के तौर पर पेश किया जाएगा, लेकिन ये प्लस का सीधा रिप्लेसमेंट नहीं है। आइए जानते हैं भारत में आईफोन 17 प्रो मैक्स और सीरीज के बाकी मॉडल्स की प्राइस...
iPhone 17 में कलर वेरिएंट
Apple हर बार अपने फोन को कुछ स्पेशल कलर्स में लॉन्च करता है और इस बार भी कुछ एक्सपेरिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। iPhone 17 और 17 Air पर्पल और ग्रीन कलर वेरिएंट में आ सकते हैं। इसके अलावा आईफोन 17 प्रो Sky Blue फिनिश में ठीक वैसे ही जैसे M4 MacBook Air में देखने को मिला था। आईफोन 17 प्रो मैक्स के लुक्स में भी नयापन आने की उम्मीद है। खास बात ये भी है कि iPhone 17 Pro और Pro Max में टाइटेनियम की जगह एल्यूमीनियम फ्रेम देखने को मिल सकता है, जो फोन को हल्का बनाएगा।
iPhone 17 डिस्प्ले साइज में भी बदलाव
iPhone 17- 6.1 इंच से बढ़ाकर 6.3 इंच
iPhone 17 Pro- 6.3 इंच
iPhone 17 Air- बिल्कुल नया साइज 6.6 इंच
iPhone 17 Pro Max- सबसे बड़ा 6.9 इंच का डिस्प्ले
भारत में एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत क्या होगी?
Apple की नई सीरीज में कीमतों को लेकर भी काफी चर्चा है। एक ओर प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ रही है, दूसरी ओर टैक्स और टैरिफ भी असर डाल रहे हैं। इससे यह फोन भारत ही नहीं बाकी देशों में भी थोड़ा महंगा आ सकता है।
iPhone 17 Price- 799 डॉलर (68,755 रुपए)
iPhone 17 Air Price- 899 डॉलर (77,370 रुपए) यानी iPhone 16 Plus के बराबर
iPhone 17 Pro Price- 999 डॉलर (85,976 रुपए)
Apple iPhone 17 Pro Max Price- उम्मीद है कि 1,199 डॉलर (करीब 1,03,188) से शुरू हो सकती है, लेकिन टैक्स और नए कॉम्पोनेंट्स के चलते यह कीमत और बढ़ सकती है।
Apple का मास्टरप्लान क्या है
Apple इस बार चार अलग-अलग मॉडल्स लॉन्च कर रहा है ताकि हर यूजर की ज़रूरत पूरी हो सके। जो बजट फ्रेंडली फोन चाहते हैं, उनके लिए iPhone 17, स्टाइलिश और हल्का फोन पसंद करने वालों के लिए iPhone 17 Air, प्रोफेशनल फीचर्स चाहने वालों के लिए iPhone 17 Pro और जो सब कुछ बेस्ट चाहते हैं, उनके लिए iPhone 17 Pro Max कंपनी ला रही है।