अगर आप हर महीने Amazon या Flipkart से शॉपिंग करते हैं, तो कुछ स्मार्ट हैक्स अपनाकर हजारों रुपए बचा सकते हैं। कैशबैक कार्ड, रिवॉर्ड पॉइंट्स, एक्सचेंज ऑफर और प्राइस ट्रैकर जैसे 5 आसान सीक्रेट्स से आप हर महीने फ्री या बेहद सस्ते में सामान मंगा सकते हैं।

Amazon Flipkart Cashback Tricks : मानसून में अमेजन-फ्लिपकार्ट बंपर डील्स लेकर आ रहे हैं। हर महीने कुछ न कुछ ऑफर्स आते हैं। स्मार्ट लोग इसका फायदा उठाते हैं और Amazon-Flipkart से हजारों का सामान फ्री या बेहद सस्ते में मंगवाते हैं। वे कैशबैक, कूपन्स, ऑफर्स और रिवॉर्ड्स हैक्स का सही यूज करते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे ही ट्रिक्स, जो कैशबैक हैकर्स चुपचाप इस्तेमाल करते हैं, ताकि आप भी हर महीने बिना पैसे खर्च किए शॉपिंग कर सकें।

1. हर महीने अमेजन पे या फ्लिपकार्ट एक्सिस से शॉपिंग करें

Amazon Pay ICICI कार्ड और Flipkart Axis Bank कार्ड लगभग हर महीने 5% तक का एश्योर्ड कैशबैक (Assured Cashback) देते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं होती है। जितना ज्यादा शॉपिंग, उतना ही ज्यादा कैशबैक। महीने में अगर 5,000 की भी खरीदारी करें, तो 250-300 रुपए कैशबैक पा सकते हैं।

2. Coupon Websites और Cashback Portals से खरीदें

CashKaro, CRED Store, PaisaBazaar, Desidime और Zingoy जैसी साइट्स से अमेजन-फ्लिपकार्ट पर जाएं। हर ऑर्डर पर अलग से 2–10% तक एक्स्ट्रा कैशबैक मिल सकता है। कैशबैक वेबसाइट्स अकाउंट में कैश आता है, जिसे UPI से बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

3. Amazon-Flipkart के Supercoin और Rewards Points यूज करें

फ्लिपकार्ट पर हर खरीदारी से सुपरकॉइंस, अमेजन पर डायमंड्स या Pay Rewards मिलते हैं। इन्हें आप अगली खरीदारी में सीधा डिस्काउंट या फ्री वाउचर के रूप में यूज कर सकते हैं। कई बार फ्लिपकार्ट में सुपरकॉइंस से नेटफ्लिक्स, जोमैटो या फोनपे रिचार्ज भी हो जाता है।

4. पुराना सामान बेचें, नया सामान फ्री में पाएं

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर एक्सचेंज ऑफर का सही यूज करें। पुराने फोन, लैपटॉप, हेडफोन, यहां तक कि बुक्स भी एक्सचेंज में अच्छे रेट पर चली जाती हैं। स्मार्ट लोग एक फोन एक्सचेंज कर नए पर 5,000 रुपए तक कम करवा लेते हैं। इससे काफी सेविंग हो सकती है।

5. डील वाले दिन ही खरीदें और प्राइस ट्रैकिंग टूल लगाएं

अपने फोन में Keepa, Price Tracker, BuyHatke जैसे प्राइस अलर्ट टूल इंस्टॉल करें। जैसे ही आपकी पसंद की चीज का दाम गिरता है, नोटिफिकेशन आता है, उसे तभी खरीदें। अमेजन-फ्लिपकार्ट सेल के 2-3 दिन पहले प्राइस बढ़ा देते हैं, इसलिए ट्रैक जरूरी है