टेलीकॉम कंपनियां अक्सर ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं। Jio- Airtel के पास एक से बढ़कर एक प्लान है। यदि आप भी सस्ता पैक ढूंढ रही हैं और एयरटेल यूजर हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में टेलीकॉम कंपनियां दाम बढ़ाने वाली है। ऐसे में पैसों की बचत करते हुए एयरटेल का सस्ता रिचार्ज चुनें। जो डेटा के साथ मनोरंजन का भी पूरा मजा देगा।
279 रुपए में कराएं एयरटेल रिचार्ज ( 279 Airtel Recharge Pack)
279 रुपए में आप शानदार एयरटेल पैक ले सकते हैं। जहां इंटरनेट चलाना हो या फिर घंटों बात करनी हो सबकुछ आराम से होगा। खास बात है, इसके लिए 30 दिनों वैधता भी मिलेगी। यानी कम पैसों में महीने भर के लिए आप शानदार बेनीफिट्स पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, इस प्लान की सारी डिटेल और इसका फायदा कैसे उठाया जा सकता है।
एयरटेल रिचार्ज के फायदे (Airtel Recharge Plan Benefits)
इस प्लान के तहत 28 नहीं बल्कि 30 दिनों वैलेडिटी मिलेगी। साथ में अनलिमिटेड कॉल्स और SMS का मजा भी उठाएं। डेटा की बात करें तो हर रोज 1GB डेटा मिलेगा। यानी जो लोग ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर स्कूल स्टूडेंट हैं उनके लिए ये पैक बहुत काम का है।
OTT प्लेटफॉर्म का उठाएं मजा
- इस प्लान में एक महीने के लिए Netflix Basic का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसे फोन-लैपटॉप और कही भी एड किये जा सकते हैं।
- 1 महीने के लिए JioHotstar Super मजा उठाएं। यहां पर लाइव स्पोर्ट्स, टीवी, मूवीज देखें।
- साथ में Zee5 का प्रीमियम भी मिलेगा। साथ में Airtel Xstream Play Premium का मजा उठाएं।
एयरटेल का 28 दिनों का रिचार्ज प्लान क्या है ?
28 दिनों के लिए डेटा पैक विद कॉलिंग बहुत पसंद की जाती है। जो एक सारे लाभ भी देती है। आप भी एयरटेल यूजर हैं तो 279 रुपए वाला पैक ले सकते हैं। इसमें 1 जीबी इंटरनेट, कॉलिंग और एसएमएस मिलते हैं।
28 दिनों के लिए एयरटेल का रिचार्ज
यदि आप डेटा पैक ज्यादा चाहते हैं तो एयरटेल का 409 रुपए, 398रुपए वाला पैक भी चुन सकती हैं। जिनमें ओटोटी के अलावा कई सारे फायदे भी मिलते हैं। हालांकि ये पैक 2gb और 2.5gb डेटा प्लान आते हैं।