AI Future : AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इस सदी का सबसे पावरफुल हथियार है, लेकिन इसे लेकर दुनिया के 3 सबसे बड़े टेक लीडर्स की सोच एक जैसी नहीं है। मार्क जुकरबर्ग, एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन तीनों अलग-अलग तरह से फ्यूचर AI डेवलप कर रहे हैं। इनका तरीका, नजरिया और मकसद बिल्कुल अलग है। आइए जानते हैं तीनों टेक दिग्गजों का AI को लेकर फ्यूचर प्लान क्या है?

Elon Musk: AI को ओपन और फ्री रखने का प्लान

एलन मस्क AI को किसी एक कंपनी की मिल्कियत नहीं बनने देना चाहते हैं। xAI का Grok-1 मॉडल (314 बिलियन पैरामीटर) ओपन-सोर्स कर दिया गया है। टेस्ला (Tesla) का Dojo सुपरकंप्यूटर हर दिन सेल्फ-ड्राइविंग डेटा से ट्रेनिंग करता है। मस्क कहते हैं 'हर गैरेज, हर कॉलेज, हर कोडर को AI इनोवेशन में हिस्सा लेने दो।' इसका अगला स्टेप Optimus Humanoid Robot हो सकता है, जो आपके लिए काम करे, आपकी भाषा समझे।

Mark Zuckerberg: हर इंसान के लिए पर्सनल सुपरइंटेलिजेंस

जुकरबर्ग का फोकस AI को इतना पर्सनल बनाने का है कि वो सांसों जितना नेचुरल लगे। 30 जून 2025 को Meta ने FAIR, Llama और PlayAI को मिलाकर एक नई सुपरइंटेलिजेंस यूनिट बनाई, जिसकी कमान Alexandr Wang और Nat Friedman ने संभाली। मेटा (Meta) ने Wang की स्टार्टअप में 1.2 लाख करोड़ ($14.3B) झोंक दिए हैं मतलब खेल बड़ा है। इसमें स्मार्ट AR ग्लास, चैटबॉट्स, इंस्टा स्क्रॉल, हर इंटरैक्शन में AI लाने का प्लान है। जुकरबर्ग मानते हैं कि अगर आप डिवाइस और डेटा कंट्रोल करते हैं, तो आप फ्यूचर की इंटेलिजेंस कंट्रोल करते हैं।

Sam Altman: फेज वाइज सेफ्टी के साथ बैलेंस ग्रोथ

OpenAI के CEO ऑल्टमैन का रास्ता स्लो और सेफ्टी वाला है। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ $13B की डील से Azure इन्फ्रास्ट्रक्चर पर AI का रोलआउट हो रहा है। GPT-4.1 और GPT-4.2 जैसे मॉडल पब्लिक टेस्टिंग के लिए भेजे गए ताकि सेफ्टी सिस्टम परखें। US सीनेट में उन्होंने कहा, 'रेगुलेशन जरूरी है, लेकिन ऐसा न हो कि अमेरिका लीडरशिप खो दे।' Preparedness Framework, सिस्टम कार्ड्स और लॉन्च से पहले रोकने का अधिकार ऑल्टमैन हर कदम सोच-समझकर चल रहे हैं।