एयरटेल के 28 दिन वाले रिचार्ज प्लान में हर रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, Wynk Music, Airtel Xstream और फ्री हेलो ट्यून जैसे कई फायदे मिलते हैं। जानिए 199, 249, 379 रुपए के टॉप प्लान्स की पूरी डिटेल।

जियो के बाद देश में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल हैं। जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। डेटा से लेकर कॉलिंग तक सभी कंपनियां यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लाती रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी Airtel User हैं तो ये खबर काम की है। आज हम आपको एयरटेल का 28 दिन वाले रिचार्ज का पूरा प्लान बताएंगे। जहां पर हर रोज 2 जीबी डाइट के साथ कई सारे अन्य फायदे भी मिलेंगे तो चलिए जानते हैं इन रिचार्ज पैक के बारे में।

379 एयरटेल रिचार्ज ( 379 Airtel Recharge)

बेसिक प्लान की बात करें तो इसे स्टूडेंट से लेकर हर कोई चुन जा सकता है। यहां पर 30 दिनों की वैधता मिलती है। इतना ही नहीं, साथ में एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, पर डे 2 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा।

मिलेंगे ये एक्स्ट्रा फायदे

  • Airtel Xstream का एक्सेस
  • 30 दिनों तक मुफ्त चलाएं Wynk Music
  • फ्री हेलो ट्यून का लाभ मिलेगा।

249 रुपए वाला एयरटेल का रिचार्ज (249 Airtel Recharge Plan Details)

ये प्लान 28 नहीं बल्कि 24 दिन की वैलेडिटी के साथ आता है। इसमें डेटा, बैलेंस और के साथ के कई और भी मिलते हैं।

249 रुपए रिचार्ज प्लान के फायदे ( 249 Airtel Pack Benefits) 

  • हर रोज एक जीबी डेटा मिलता है।
  • 24 दिन लाभ उठा सकते हैं।
  • अनलिमिटेड कॉल की सुविधा
  • Wynk Music Subscription

219 रुपए वाला रिचार्ज ( 219 Airtel Recharge Plan)

ये पैक कम डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए बेस्ट है। इसमें कई तरफ के लाभ मिलते हैं। जैसे-

  • 28 दिन की वैधता
  • टोटल 3 जीबी डेटा
  • अनिलिमिटेड कॉल्स
  • फ्री Airtel Xstream

199 एयरटेल रिचार्ज के लाभ ( Airtel 199 Recharge Plan Detail and benefits)

  • घर में वाईफाई है या फिर इमरजेंसी के लिए डेटा इस्तेमाल करते हैं तो ये पैक बहुत फायदेमंद हो सकता है।
  • प्लान का लाभ 28 दिनों तक उठाएं
  • हर रोज नहीं लेकिन टोटल 2 जीबी डेटा मिलेगा
  • अनिलिमिटेड कॉल्स
  • Airtel Xstream बेसिक
  • Free Hellowtunes

नोट- समय के साथ टेलीकॉम कंपनी रिचार्ज प्लान में बदलाव करती रहती हैं। ऐसे में रिचार्ज करने से पहले एयरटेल वेबसाइट जरूर देखें।