IND vs SL: टेस्ट क्रिकेट में कोहली के 8,000 रन पूरे, जानें विराट से पहले कौन-कौन से भारतीय पहुंचे इस मुकाम तक
Mar 04 2022, 01:01 PM ISTविराट कोहली भारत की ओर से सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। विराट से आगे सचिन तेंदुलकर (154 पारियों), राहुल द्रविड़ (158 पारियों) वीरेंद्र सहवाग (160 पारियों) और सुनील गावस्कर रहे हैं। कोहली ने 169वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया है।