लिस्टिंग से पहले धमाल! हर शेयर पर 715 का मुनाफा देगा ये Stock
Dec 30 2024, 02:35 PM ISTयूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार 31 दिसंबर को होनी है। हालांकि, इसका शेयर ग्रे मार्केट में इससे पहले ही धमाल मचा रहा है। सोमवार 30 दिसंबर की सुबह तक शेयर का जीएमपी 715 रुपए चल रहा है। निवेशक इसकी लिस्टिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।