सेविंग खाते में चाहिए 3 गुना ब्याज, शुरू करें 1 सर्विस फिर देखें कमाल
Nov 19 2024, 01:17 PM ISTअगर आप भी अपने सेविंग या चालू खाते में तीन गुना तक ब्याज चाहते हैं, तो जल्द से जल्द ऑटो स्वीप सर्विस शुरू कर लें। इससे आपको बचत खाते में ही फिक्सड डिपॉजिट वाला ब्याज मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए आपको ब्रांच में जाकर इस सर्विस को चालू कराना होगा।