सार
बिजनेस डेस्क। पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक SBI ने गुरुवार 6 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध मुनाफा 84.32 प्रतिशत बढ़कर 16,891.44 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 9163.96 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।
SBI के स्टॉक में आ सकती है तेजी
शानदार तिमाही नतीजों के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में तेजी आ सकती है। हालांकि, गुरुवार को नतीजों के बाद इसमें गिरावट देखने को मिली। शेयर 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 752.25 रुपए पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान एक समय शेयर 750 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गया था। वहीं, ऊपर के लेवल पर इसने 770 का आंकड़ा भी पार किया।
शॉर्टटर्म में 800 के लेवल को पार करेगा स्टॉक
एक्सपर्ट का मानना है कि शानदार तिमाही नतीजों के बाद शेयर शॉर्ट टर्म में 800 के लेवल को पार कर सकता है। इसका 52 वीक लोएस्ट लेवल 678 जबकि हाइएस्ट 912 रुपए है। SBI का शेयर पिछले एक महीने में 2.89% और 6 महीने में 5.48% तक टूट चुका है। वहीं, बीते एक साल की बात करें तो इसने करीब 16% का रिटर्न दिया है। फिलहाल बैंक का कुल मार्केट कैप 6,71,354 करोड़ रुपए है, जबकि शेयर की फेसवैल्यू 1 रुपए है।
कुत्ता, जिसकी कीमत में आ जाएंगी 20 मर्सडीज...जानें किसके पास
बैंक की टोटल और नेट इंटरेस्ट इनकम में भी इजाफा
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर SBI की टोटल इनकम 8.69% बढ़कर 1,28,467 करोड़ रुपए पहुंच गई, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 1,18,192 करोड़ रुपए थी। इसी तरह नेट इंटरेस्ट इनकम भी सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 41,445 करोड़ रुपए रही, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में ये 39,815 करोड़ रुपए थी।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
ये भी देखें :
शेयर जिसे खरीद छूमंतर होगी टेंशन! 5 साल में दे डाला 170 गुना रिटर्न
मल्टीबैगर का उस्ताद! चंद महीनों में लाख रुपए के बनाए 2.56 करोड़