Alia Bhatt ने वरुण, सिद्धार्थ को शर्टलैस देख किया था इस तरह रिएक्ट
Oct 29 2023, 11:57 PM ISTआलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के प्रमोशन के दौरान, को- एक्टर वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सलमान खान के बिग बॉस सेट पर गईं थीं। इस दौरान आलिया ने वरुण और सिद्धार्थ के फिजिक के बारे में अपनी पसंद को बताया था।