Sidharth Malhotra कान खोल सुनें, कियारा आडवाणी ने बताई लाइफ पार्टनर में होने वाली कंपलसरी खूबियां, देखें पिक्स
Jun 02 2022, 09:50 PM ISTएंटरटेनमेंट डेस्क, Kiara Advani reveals what she is looking for in her life partner : कियारा आडवाणी पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 की अपार सफलता का स्वाद वो चख ही रहीं हैं, इस बीच अभिनेत्री अब वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ अपने अपकमिंग फैमिली ड्रामा जुगजुग जीयो की रिलीज़ के लिए तैयार है। यह फिल्म राज मेहता द्वारा निर्देशित विवाहेतर संबंधों पर आधारित फिल्म है। वहीं कियारा ने अपने लाइफ पार्टनर में होने वाली खूबियों के बारे में दो टूक राय दी है...