Salman Khan सेल्फी ले रहे शख्स पर भड़क उठे , गुस्से में फटकारते हुए कही ये बात
Nov 08 2021, 02:23 PM ISTसलमान खान (Salman Khan) जल्द ही फिल्म 'अंतिम : द ट्रुथ' (Antim The Truth) में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ बहनोई आयुष शर्मा (Ayush Sharma) भी काम कर रहे हैं। इसी बीच, सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।