ना अक्षय ना SRK, सलमान खान के 1 रिकॉर्ड के आगे फेल बॉलीवुड के धुरंधर
Dec 27 2023, 08:45 AM ISTSalman Khan Birthday. सलमान खान 58 साल के हो गए हैं। उन्होंने देर रात अपना जन्मदिन सादगी के साथ मनाया। इस मौके सलमान के एक खास रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिसे कोई नहीं तोड़ पाया। सलमान एकमात्र ऐसे एक्टर है, जिन्होंने 17 सौ करोड़ी फिल्में दी है।