राखी सावंत ने बर्बाद किया मेरा करियर,बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दर्ज कराई FIR
Oct 13 2023, 05:04 PM ISTतनुश्री ( Tanushree Dutta ) ने राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज कराई है। एक्ट्रेस ने कहा कि राखी ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। वहीं राखी ने पलटवार करते हुए कहा कि 'तनुश्री 'दुर्गा देवी' हैं, पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हैं'।