Adipurush विवाद: तो ऐसा होता प्रभास-कृति सेनन का लुक, AI ने किया कमाल
Jun 23 2023, 08:56 AM ISTAdipurush विवाद: आदिपुरुष को लेकर विवाद गहराता जा रही है। आमजन से लेकर सेलेब्स तक इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। फिल्म में स्टारकास्ट के लुक पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच AI ने फिल्म की स्टारकास्ट के न्यू लुक शेयर किए है, जो वायरल हो रहे हैं।