Katrina Vicky wedding: मेहमानों से लेकर फेरों तक, 21 पॉइंट में जानिए क्या है खास...जो बनने जा रही रॉयल वेडिंग
Dec 02 2021, 05:10 PM ISTसवाई माधोपुर। बॉलीवुड सेलिब्रिटी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शाही शादी (Royal Wedding) का काउंट डाउन शुरू हो गया है। ये कपल राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले में चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्थित सबसे महंगे सुइट (Suiet) में सात फेरे लेगा। इस होटल का नाम सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट (Six Senses Barwara Fort) है। यहां एक महीने से तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। शाही शादी में तीन दिन तक 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक रस्में होंगी। इससे पहले दूल्हा-दुल्हन के परिवार 6 दिसंबर को यहां होटल आ जाएंगे और 11 दिसंबर को यहां से वापस मुंबई (Mumbai) लौटेंगे। इस बीच, शादी की तैयारियों को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं। पिछले एक माह से सवाई माधोपुर में प्लानिंग बनाई जा रही है। अब जब काउंट डाउन शुरू हो गया है तो इन तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। आईए जानते हैं इस शाही शादी के लिए क्या खास तैयारियां की गईं हैं, मेहमानों से लेकर रिश्तेदार और दूल्हा-दुल्हन के घरवालों के लिए क्या इंतजाम रहेंगे....