IIFA 2022 Green Carpet : अनन्या पांडे, दिव्या खोसला ने दिखाया स्टनिंग अंदाज, देखें पिक्स
Jun 04 2022, 10:55 PM ISTएंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड के creme de la creme ने IIFA अवार्ड्स की शुरुआत में ही अपना जलवा दिखाया है। समारोह से पहले, अबू धाबी में एक ग्रीन कार्पेट आयोजित किया गया था। अनन्या पांडे और अभिनेता-फिल्म निर्माता दिव्या खोसला कुमार (actor-filmmaker Divya Khosla Kumar) ग्रीन कार्पेट पर शुरुआती मेहमानों में शामिल थे। दोनों व्हाइट आउटफिट में नजर आए।इस नाइट के लिए अमृता खानविलकर ने एक काला गाउन कैरी किया था, जिस पर एक बड़ा सा सफेद धनुष बना हुआ था, इसे अल्पना और नीरज ने डिजाइन किया था। अभिनेता फरदीन खान भी दोनों दिन ग्रीन कार्पेट पर नजर आए। पिक्स में देखें फिल्म स्टार्स का शानदार अंदाज़...