बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी Tina Ambani, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS
Feb 22 2022, 03:41 PM ISTमुंबई. बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) की शादी हाल ही में धूमधाम से संपन्न हुई। बता दें कि अनमोल ने गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ 7 फेरे लिए। अनमोल और कृषा की शादी से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वहीं, कपल की शादी में राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे। टीना के बेटे की शादी की कुछ नई फोटोज सामने आई हैं। इन फोटो में अनमोल-कृषा फेरे लेते तो कभी एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। एक फोटो सामने आई है, जिसमें टीना अपने लाडले का सेहरा सजाती नजर आ रही है। उन्हें ऐसा करता देख अनिल अंबानी और बेटा अंशुल अंबानी मुस्कराते हुए देख रहे हैं। नीचे देखें अनमोल अंबानी और कृषा शाह की फेरे से लेकर वरमाला तक ही अनसीन फोटोज...