यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन की दोस्ती का 'सिलसिला' इस वजह से टूटा, बिग बी ने बुरे दिनों में जाकर मांगा था काम
Sep 27 2022, 08:00 AM ISTएंटरटनेमेंट डेस्क,Yash Chopra and Amitabh Bachchan :यश चोपड़ा (Yash Chopra) को रोमांस, प्यार और मोहब्बत के सीन फिल्माने में महारत हासिल है। वो जिस तरह से सीन को फिल्माते थे कि दर्शक उससे सीधे जुड़ जाते थे। यश राज फिल्मस और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) का बड़ा गहरा संबंध रहा है। यश चोपड़ा ने बिग बी को लेकर दीवार, कभी कभी, त्रिशूल, काला पत्थर और सिलसिला जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों का निर्माण किया है। आज यानि 27 सितंबर को यश चोपड़ा का जन्मदिन है, इस मौके पर देखें कैसे अमिताभ बच्चन के साथ कई हिट फिल्में देने के बावजूद दोनों के बीच किस वजह से मनमुटाव हो गया था।