Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज
Feb 17 2022, 10:00 AM ISTमुंबई. आलिया भट्ट (Alia bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ( Gangubai Kathiawadi) को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैन्स इसमें आलिया के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म पर विवाद होने लगा है। जिस गंगूबाई पर ये फिल्म बनाई गई है, उनके परिवारवालों ने इसपर आपत्ति जताया है और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म को लेकर गंगूबाई के परिवार ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में उनकी मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया है। मीडिया से बातचीत में गंगूबाई के बेटे बाबूरावजी शाह ने कहा- फिल्म में मेरी मां को प्रॉस्टिट्यूट बना दिया है। अब लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। ये बात हमारी फैमिली को बहुत तकलीफ पहुंचा रही हैं। बता दें कि ये फिल्म इसी महीने की 25 तारीख को रिलीज होने वाली है। वैसे, आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड की कोई फिल्म रिलीज पहले विवादों में फंसी हो। नीचे पढ़ें कौन-कौन सी फिल्में रिलीज से पहले विवादों में फंसी और कौन सी रिलीज तक नहीं हो पाई....