किसको था अक्षय कुमार के Gay होने पर शक, फिर जो हुआ जानकर उड़ेंगे होश
Sep 09 2024, 07:00 AM ISTअक्षय कुमार 57 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1967 को अमृतसर में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर अक्षय से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं। बता दें कि शादी से पहले अक्षय को उनकी होने वाली सास गे समझती थी। हालांकि, ये गलतफहमी थी, जो बाद में दूर हो गई।