2024 में अप्रैल का महीना सबसे फिसड्डी, अक्षय-अजय FLOP, करोड़ों का घाटा
Apr 28 2024, 11:51 AM IST2024 April Month Box Office. 2024 का चौथा महीना यानी अप्रैल भी खत्म हो रहा है। वैसे, तो इस साल किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका नहीं किय, लेकिन अप्रैल का महीना तो सबसे ज्यादा फिसड्डी रहा। इस महीने अक्षय कुमार-अजय देवगन जैसे दिग्गज भी फ्लॉप रहे।