31 साल में इतनी बदल गई अजय देवगन की पहली हीरोइन, रिश्ते में लगती है इस खूबसूरत एक्ट्रेस की देवरानी
Mar 26 2022, 10:20 AM ISTमुंबई। अजय देवगन के साथ उनकी पहली ही फिल्म 'फूल और कांटे' में नजर आईं मधु शाह 52 साल की हो गई हैं। 26 मार्च, 1969 को चेन्नई में पैदा हुईं मधु ने 1991 में तमिल फिल्म 'अझागन' से डेब्यू किया था। हालांकि, उनकी पहली बॉलीवुड मूवी अजय देवगन के साथ फूल और कांटे ही थी। मधु ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया लेकिन 1999 के बाद वो फिल्मों में उतनी एक्टिव नहीं रहीं। दरसअल, मधु ने 1999 में शादी कर ली और इसके बाद वो फिल्मी दुनिया से दूर होती चली गईं। मधु अब दो बेटियों की मां हैं। इस वजह से रात-रातभर रोती थी एक्ट्रेस..