इस ट्विस्ट के साथ OTT पर रिलीज हुई अजय देवगन की Maidaan, जानें कहां देख सकते हैं मूवी
May 22 2024, 04:29 PM ISTAjay Devgn Maidaan On OTT.अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज के साथ कुछ खास कलाम नहीं कर पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं और रेंगते-रेंगते 67 करोड़ का बिजनेस किया। अब खबर है कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई हैं, लेकिन इसमें भी ट्विस्ट है।