सार

Uttarakhand weather Update: उत्तराखंड में गर्मी से लोग बेहाल, लेकिन जल्द ही बारिश से मिलेगी राहत। मौसम विभाग के अनुसार 1 मई से राज्य में बारिश की संभावना। चार धाम यात्रा पर भी पड़ सकता है बारिश का असर।

Uttarakhand weather forecast: देहरादून। उत्तराखंड में गर्मी इस कदर बढ़ गई है कि दोपहर की धूप लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही है। पहाड़ी जिलों में भले ही हल्का मौसम बदला दिखाई दिया हो, लेकिन मैदानी इलाकों में हालात जस के तस बने रहे। देहरादून समेत कई शहरों में सूरज पूरे तेवर में है और तापमान लगातार चढ़ रहा है। हालांकि अब राहत की खबर है,जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है।

मंगलवार को भी शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को प्रदेशभर में किसी भी तरह की मौसमी गतिविधि की संभावना नहीं है। राज्य के मैदानी इलाकों में सतही और झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं, लेकिन बारिश या बादल छाने जैसे हालात नहीं बनेंगे। देहरादून में आज मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

मंगलवार को केवल तीन जिलों पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों से शुरू होकर अगले चार दिनों तक प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश दस्तक दे सकती है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना भी बनी हुई है।

1 मई से राज्य में सक्रिय होगा मौसम

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 1 मई से मौसम पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। 1 से 6 मई के बीच कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ मौसमी बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

30 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा पर भी असर

राज्य में 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो रही है, लेकिन इसका आगाज बारिश के साथ होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल और 1-2 मई को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी दी है। इससे यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत होगी।

शहरों का तापमान इस प्रकार रहा

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
देहरादून35.8°C19.6°C
पंतनगर33.5°C19°C
मुक्तेश्वर25.2°C12.2°C
नई टिहरी25.6°C13°C

मौसम की बदलती चाल से मिलेगी राहत

गर्मी से परेशान उत्तराखंडवासियों को आने वाले दिनों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। खासतौर से पर्वतीय जिलों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे मैदानी इलाकों में भी गर्म हवाओं का असर कम होगा।

यह भी पढ़ें: बिना तैयारी गए चारधाम तो पछताओगे! पूरी जानकारी यहां है