सीएम धामी का त्यूनी दौरा: विकास की गूंज, महासू धाम का नमनमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यूनी में 'मुख्य सेवक संवाद' में भाग लिया, महासू महाराज धाम में पूजा-अर्चना की और विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जौनसार-बावर क्षेत्र के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया।