UP SDM transfer : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार देर रात प्रदेश के 127 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। जिसमें  यूपी की चर्चित एसडीएम संगीता राघव का तबादला लखनऊ विकास प्राधिकरण में हो गया है। 

UP SDM transfer : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार देर रात प्रदेश के 127 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिया है। ट्रांसपर की इस लिस्ट में कई चर्चित अधिकारियों के नाम हैं, जिन्हें इधर से उधर किया है। जैसे यूपी के सहारनपुर एसडीएम संगीता राघव को भी बदला गया है। संगीता राघव को अब विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया गया है।

कौन हैं SDM संगीता राघव

पीसीएस अफसर संगीता राघव मूल रूप से गुरुग्राम की रहने वाली हैं। उनकी बचपन से लेकर कॉलेज तक की सारी पढ़ाई गुरुग्राम से ही पूरी की है। देव समाज विद्या निकेतन स्कूल के बाद गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज से विज्ञान में डिग्री हासिल की। ​​फिर इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की।

यूपी PCS टॉपर हैं SDM संगीता राघव

संगीता राघव ने साल 2017 में यूपीपीसीएस की परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। लेकिन उन्हें पहली बार में सफलता नहीं मिली। उन्होंने दोबारा मेहनत की और साल 2018 में यूपी पीसीएस की परीक्षा कर ली। सेकंड बार में वह यूपी का टॉपर बनते हुए स्टेट में दूसरे नंबर की रैंक हासिल की। संगीता की गिनती यूपी के सबसे चर्चित और लोकप्रिय अफसरों में होती है। इस बार उन्होंने न केवल एग्जाम क्लियर किया, बल्कि स्टेट में सेकंड रैंक हासिल कर अपने नाम का परचय लहराया था. वह बहुत ही काबिल और लोकप्रिय ऑफिसरों में से एक मानी जाती है।

जब सबसे पहले चर्चा में आईं एसडीएम संगीता राघव

यूपी की पीसीएस अफसर संगीता राघव सबसे पहले उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्हें देवरिया के संजय सिंह नाम के युवक ने उन्हें धमकी भरा कॉल किया था। उस वक्त वह सहारनपुर जिले में ही रामपुर मनिहारान में बतौर एसडीएम काम कर रही थीं। आरोपी ने अफसर से एक केस के लिए सिफारिश कॉल किया था। जब संगीता ने मना किया तो युवक बदतमीजी पर उतर आया था। सोशल मीडिया पर उनकी बातजीत का ऑडियो खूब वायरल हुआ था।