- Home
- States
- Uttar Pradesh
- एक चूक और सीधे मौत: न संभले तो यमराज से होगा सामना, डरा रहीं 26 दिसंबर की ये तस्वीरें
एक चूक और सीधे मौत: न संभले तो यमराज से होगा सामना, डरा रहीं 26 दिसंबर की ये तस्वीरें
उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमचाल-कश्मीर में भीषण ठंड पड़ रही है। यहां से गुजरने वाले हाइवे पर घना कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कई हादसे भी हो रहे हैं। इसलिए आप नए साल का प्लान ध्यन से बनाएं।

घने कोहरे में 10 मीटर दूर का नहीं दिख रहा
उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पहाड़ी राज्यों तक कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है। भीषण सर्दी शुरू होती ही अब कोहरे का कहर भी शुरू हो गया है। आलम यह है कि घने कोहरे की वजह से 10 मीटर दूर तका भी साफ नहीं दिखता है। जिसके चलते रोजाना भयानक एक्सीडेंट हो रही हैं और दर्जनों लोगों की मौत हो रही है।
शहरों में पैदल चलना भी मुश्किल
आधी रात के बाद कोहरे का कहर इस कदर होता है कि अब हाईवे तो छोड़िए...शहरों का भी बुरा हाल है। फुटपाथ पर पर पैदल चलना भी सुरक्षित नहीं है। अगर आप ध्यान से नहीं चले तो सामने से आ रहा वाहन आपको टक्कर मार देगा। इसलिए सुबह सुबह कहीं जा रहे हैं तो टॉर्च लेकर निकलें।
राजस्थान से कर्नाटक हो रहे हादसे
घने कोहरे के कारण राजस्थान से लेकर कर्नाटक और मुंबई से लेकर चेन्नई तक रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं। एक वाहन के टकराते ही उसके पीछे कई और वाहन टकरा जाते हैं। इसलिए जितना हो सके कोहरा छटने के बाद ही सफर करें।
मौसम विभाग का अलर्ट पढ़कर बनाएं नए साल का पलान
अगर आप नए साल को सेलिबेट करने के लिए मनाली और कश्मीर जा रहे हैं तो मौसम विभाग की गाइड लाइन पढ़कर ही अपना रूट डिसाइड करें। नहीं तो आपको भीषण सर्दी और घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा। इस दौरन यात्रा में आपका समय भी ज्यादा लगेगा और अलर्ट भी रहना होगा।
हिल स्टेशन पर मौसम का बुरा हाल
बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी और सर्द हवाओं के चलते मौसम के मिजाज को बिगाड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में शिमला-मनाली (7°C), नैनीताल (9°C) और जम्मू (10°C) से भी ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।