- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Varanasi Weather Today: बनारस समेत ठिठुरेगा पूरा पूर्वांचल, यूपी के 27 जिलों में अलर्ट
Varanasi Weather Today: बनारस समेत ठिठुरेगा पूरा पूर्वांचल, यूपी के 27 जिलों में अलर्ट
Varanasi Mausam Updates 28 December: उत्तर भारत के कई राज्य इस समय कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार में सर्दी लोगों की कड़ी परीक्षा ले रही है। ऐसे में अगर आप हाल के दिनों में घूमने-फिरने के लिए वाराणसी जा रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए।
- FB
- TW
- Linkdin
- GNFollow Us

मौसम विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर को पूर्वांचल समेत यूपी के 27 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मतलब इन जगहों पर बहुत ज्यादा घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे सुबह और रात के समय विजिबिलिटी लगभग जीरो तक पहुंच जाएगी।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में वाराणसी, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, कुशीनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं जैसे जिले शामिल हैं।
इसके अलावा यूपी के 13 जिलों में कोल्ड-डे जैसे हालात रहेंगे। यानी इन जिलों में दिन में भी रात जैसी ठिठुरन रहेगी। ये जिले देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, संत कबीर नगर, बलरामपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में 28 दिसंबर को पछुआ पवनों के चलते कोल्ड डे जैसे हालात बने रहेंगे। यानी दिन में भी रात जैसी सर्दी का अहसास होगा। इसके साथ ही सुबह-शाम कोहरे की घनी चादर छाई रहेगी, जिसके चलते विजिबिलिटी शून्य से 50 मीटर तक रह सकती है।
यातायात विभाग ने वाराणसी और उसके आसपास के इलाकों में वाहन चलाने में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। वाराणसी में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और रात को न्यूनतम 9 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

