बागपत में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ वीडियो शेयर किया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बागपत/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदुओं के लिए नफरत खुलकर सामने आई है। खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रिहान नाम के एक लड़के ने इंस्टाग्राम पर इस भड़काऊ वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में रिहान धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली भाषा बोलता दिख रहा है। इस वीडियो ने यूपी सरकार और प्रशासन को चिंतित कर दिया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया धमकीभरा वीडियो

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ITS_RIHAN-501 से यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रिहान बांग्लादेश में हाल ही में हिंदू युवक दीपू दास की बर्बर हत्या के बारे में बात करते हुए उसका वीडियो दिखाता है। इसके साथ ही वो सरेआम धमकी देते हुए कहता है, नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों का यही हश्र होता है और वो जिंदा जला दिए जाते हैं। रिहान आगे कहता है कि लोग संभल जाएं, वरना यही अंजाम होगा।

पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

इस वीडियो को शांति भंग करने और दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाला बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही इलाके के लोगों ने नाराजगी दिखाई, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा, इस तरह के वीडियो कहीं न कहीं समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं। ऐसा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

शेयर किए गए वीडियो की जांच-पड़ताल कर रही यूपी पुलिस

पुलिस ने कहा कि युवक द्वारा शेयर किए गए वीडियो की पड़ताल की जा रही है और उसके तमाम सोशल मीडिया अकाउंट की एक्टिविटीज के बारे में भी पता किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री को शेयर न करें। अगर कोई शख्स इस तरह के कंटेंट को शेयर करता है तो उसकी सूचना फौरन पुलिस को दें। पुलिस सामनेवाले के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी।