Shocking From UP: Rampur में एक पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर 8 महीने के मासूम बेटे को उल्टा घुमाकर घायल कर दिया। वायरल वीडियो ने झकझोर दिया देश, लेकिन पुलिस की कार्रवाई सवालों में घिरी हुई है।

Rampur Dowry Case: उत्तर प्रदेश के रामपुर के थाना मिलक खानम क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है जिसने रिश्तों और कानून दोनों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एक पिता अपने ही 8 महीने के बेटे को गांव की गलियों में उल्टा घुमाता दिख रहा है। इसका उद्देश्य? अपनी पत्नी के परिवार पर दहेज की मांग का दबाव बनाना।

8 महीने के मासूम पर उतारी हैवानियत, कूल्हे की हड्डी उखड़ी

इस घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसका कूल्हे का जोड़ उखड़ गया है और फिलहाल इलाज जारी है। एक 8 महीने का मासूम जिसकी कोई गलती नहीं, उसे दहेज के लालच का शिकार बना दिया गया।

मां की आपबीती: ‘हर बार पीटते थे...2 लाख और कार की मांग करते थे’ 

थाना मिलक खानम क्षेत्र की रहने वाली बच्चे की मां सुमन ने बताया कि 2023 में हुई शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। "मेरे देवर और जेठ भी मारते थे। कहते थे- पैसे लाओ, कार लाओ।"

 

Scroll to load tweet…

 

पुलिस कार्रवाई पर सवाल: बस शांतिभंग और परामर्श केंद्र का हवाला 

इस दिल दहला देने वाली घटना पर पुलिस की प्रतिक्रिया बेहद कमजोर रही। थाना प्रभारी निशा खटाना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केवल शांतिभंग की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है और मामला परामर्श केंद्र भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर गूंजा मामला, जनता में आक्रोश 

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। लोग पुलिस की लचर कार्यवाही और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। इस घटना ने फिर एक बार समाज की सोच और हमारे कानूनी तंत्र की सच्चाई को उजागर कर दिया है। क्या सिर्फ वीडियो वायरल होना ही न्याय की उम्मीद है? या कानून की गंभीरता सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई है?