UP School Holiday News: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। रायबरेली, लखनऊ, वाराणसी समेत कई जिलों में कक्षा 8 तक अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में ठंड ने अब अपनी तीव्रता दिखानी शुरू कर दी है। सुबह-सुबह छाने वाला घना कोहरा और गिरता तापमान बच्चों के लिए जोखिम बनता जा रहा है। इसी को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारियों ने अलग-अलग जिलों में अवकाश के आदेश जारी किए हैं।

रायबरेली में 26 दिसंबर तक स्कूल बंद

रायबरेली जिले में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए 26 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके बाद 27 दिसंबर को शहीदी दिवस और फिर रविवार होने के कारण स्कूल सोमवार तक नहीं खुलेंगे। इसके कुछ ही दिनों बाद सर्दियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, जिससे छात्रों को लगातार राहत मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें: ..तो दीपू दास जैसा हाल करेंगे, कौन है यूपी का रिहान जिसने शेयर किया भड़काऊ वीडियो

अन्य जिलों में भी अवकाश का फैसला

महाराजगंज, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ और वाराणसी में भी कक्षा 8वीं तक के स्कूल 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे। वहीं शाहजहांपुर जिले में प्री-प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का संचालन सुबह 10 बजे से करने का आदेश जारी किया गया है।

विंटर वेकेशन की उलटी गिनती शुरू

प्रदेश में 31 दिसंबर के बाद स्कूलों का विंटर वेकेशन शुरू होना तय माना जा रहा है। मौसम की गंभीरता को देखते हुए यदि ठंड और शीतलहर का असर बढ़ता है तो छुट्टियों की अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में अभिभावकों और छात्रों को प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी पूर्वांचल के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कानपुर, मेरठ, बाराबंकी, बहराइच, प्रयागराज, सुल्तानपुर, फतेहगढ़, गोरखपुर, आजमगढ़, बांदा, बस्ती, बलिया, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, वाराणसी और शाहजहांपुर सहित कई जिलों में कोहरे का व्यापक असर देखने को मिल सकता है।

कुल मिलाकर ठंड और कोहरे के बीच यूपी के कई जिलों में स्कूलों का बंद रहना बच्चों की सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे अभिभावकों को भी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें: परीक्षा खत्म होते ही कॉलेज गेट पर हो गया बवाल, बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल