UP Ration Shop: उत्तर प्रदेश की राशन दुकानें अब बहुउद्देशीय 'अन्नपूर्णा भवन' बनेंगी, जहाँ अनाज के साथ गैस, बिजली बिल भुगतान, वाई-फाई, माइक्रो एटीएम जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। यह ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति का एक बड़ा कदम है।
Uttar Pradesh ration shop transformation: उत्तर प्रदेश के गांवों और कस्बों की तस्वीर अब बदलने जा रही है। जिन राशन दुकानों को अब तक केवल अनाज वितरण के लिए जाना जाता था, वे अब आधुनिक जनसुविधा केंद्र के रूप में उभरेंगी। सरकार की नई योजना के तहत, इन दुकानों को बहुउद्देश्यीय 'अन्नपूर्णा भवन' में तब्दील किया जाएगा, जहां लोगों को एक ही छत के नीचे कई सेवाएं मिल सकेंगी।
'अन्नपूर्णा भवन' में अनाज से लेकर आधार तक, मिलेगा हर जरूरी काम का हल
नई व्यवस्था के तहत अब राशन दुकानों पर छोटे गैस सिलेंडर, ई-स्टांप, बिजली व मोबाइल बिल भुगतान, फ्री वाई-फाई, माइक्रो एटीएम जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सुविधा और नागरिक सेवाओं के एकीकरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
पुरानी दुकानों को मिलेगा नया रूप, 'अन्नपूर्णा भवन' होंगे तकनीकी रूप से सुसज्जित
राज्य सरकार ने जर्जर राशन दुकानों को नए भवनों में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। ये भवन ‘अन्नपूर्णा भवन’ के नाम से जाने जाएंगे, जिन्हें क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार बड़े आकार में बनाया जाएगा। इन भवनों के निर्माण के लिए सांसद और विधायक निधि से फंड देने की अनुमति भी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: पिछड़ों-दलितों पर अन्याय के बयान को लेकर भड़के ओपी राजभर, राहुल गांधी पर जमकर किया वार
हर सुविधा के लिए अलग सेक्शन, वेंडरों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति
इन भवनों में राशन वितरण, जनसुविधा केंद्र, कंप्यूटर कक्ष और स्टांप सुविधा जैसे अलग-अलग सेक्शन होंगे। लोग आसानी से यहां ई-स्टांप प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें अब तहसील या स्टांप वेंडर के पास नहीं जाना पड़ेगा। जहां सिलेंडर जैसी ज्वलनशील वस्तुएं मौजूद होंगी, वहां सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र अनिवार्य होंगे। यह व्यवस्था आपात स्थिति में तेजी से कार्रवाई के लिए अहम मानी जा रही है।
फ्री वाई-फाई और माइक्रो एटीएम से गांव भी होंगे डिजिटल
पीएम वाणी योजना के तहत इन भवनों में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी, जिससे डिजिटल इंडिया का सपना गांवों तक साकार होगा। वहीं, माइक्रो एटीएम से ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिना बैंक गए ही पैसा निकाल व जमा कर सकेंगे।
शहरों में भी बनेंगे ‘क्लस्टर भवन’, लाभार्थियों को मिलेगी केंद्रीकृत सेवा
शहरी इलाकों में एसडीएम की अध्यक्षता वाली समिति भवन निर्माण का स्थान तय करेगी। दो से पांच राशन दुकानों को मिलाकर बनाए जाएंगे 'कलस्टर भवन', जिनमें आसपास के सभी लाभार्थियों को जोड़ दिया जाएगा।
जनरल स्टोर की भी होगी शुरुआत, रोजमर्रा की चीजें होंगी आसानी से उपलब्ध
इन भवनों में सरकार पहले ही जनरल स्टोर खोलने की मंजूरी दे चुकी है। अब राशन के साथ-साथ दाल, तेल, साबुन जैसी दैनिक जरूरत की चीजें भी यहां उपलब्ध होंगी। इससे ग्रामीणों को बार-बार बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: Urs Mela Controversy: 75 साल बाद बंद हुआ मेला! क्यों रोका गया सैयद शकील बाबा उर्स? जानें वजह