Meerut bride ran away with lover: मंडप सज चुका था, शहनाइयों की धुन वातावरण में गूंज रही थी, और घर में हर ओर शादी की रौनक छाई थी। मंगलगीतों के बीच दूल्हा भी बारात निकालने की तैयारी कर रहा था। लेकिन इस खूबसूरत शाम ने कुछ ही मिनटों में एक ऐसा मोड़ ले लिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

दुल्हन के परिवार की ओर से दूल्हे को फोन कर बताया गया कि मेकअप कराने पार्लर गई बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये सुनते ही दूल्हे के होश उड़ गए और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। लेकिन कुछ घंटों बाद जो सच सामने आया, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया।

एक्सीडेंट नहीं, प्रेमी संग भाग निकली दुल्हन

यह पूरी घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र की है। 14 अप्रैल को रोहटा क्षेत्र के युवक से युवती की शादी तय थी। सोमवार की शाम बारात आने वाली थी। शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन दौराला के एक ब्यूटी पार्लर गई, लेकिन जब वह बाहर निकली तो मेकअप से सजी-धजी दुल्हन अपने प्रेमी की बाइक पर बैठी और फरार हो गई।

मौत का झूठ, ताकि इज्जत बचाई जा सके

जब लड़की के घरवालों को यह जानकारी मिली, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। आनन-फानन में उन्होंने पूरे गांव और आस-पास के इलाके में बेटी की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। डर और शर्मिंदगी के चलते उन्होंने दूल्हे पक्ष को झूठ बोल दिया कि उनकी बेटी की पार्लर जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई है।

दूल्हे ने जैसे ही यह खबर सुनी, वह फौरन गश खाकर गिर पड़ा। खुशियों से भरा घर एकदम से शोक सभा में बदल गया। लेकिन जब दूल्हा पक्ष के कुछ सदस्य सच्चाई जानने लड़की के घर पहुंचे, तो हकीकत से पर्दा उठ गया।

FIR दर्ज, प्रेमी और युवती की तलाश जारी

घटना के बाद युवती के पिता ने थाना दौराला में लिखित शिकायत दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 14 अप्रैल को ब्यूटी पार्लर गई थी, जहां से वह बागपत निवासी एक युवक और उसके साथी के साथ बाइक पर बैठकर करीब तीन बजे फरार हो गई। उन्होंने दोनों युवकों पर नशे का आदी होने का आरोप भी लगाया और आशंका जताई कि बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना दौराला पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और युवती व दोनों युवकों की तलाश तेज़ कर दी गई है। वहीं, दूल्हा पक्ष को लड़की की मौत की झूठी सूचना देने के मामले में भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें: "आज मेरी बेटी की शादी थी... लेकिन उसकी मां ने ही सब उजाड़ दिया!" रोने लगा लड़की का बाप!