Aligarh love affair: अलीगढ़ में शादी से ठीक 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। दुल्हन के पिता का कहना है कि उनकी दुनिया उजड़ गई है, जबकि गांव वाले इस घटना से स्तब्ध हैं।
Aligarh Sas Damad Love Story: आज उस घर में शहनाई बजनी थी, बारात आनी थी, बेटी की डोली उठनी थी… लेकिन वक्त से पहले ही एक औरत अपने सारे रिश्तों को कुचलकर भाग गई। ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है। अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में शादी से ठीक 9 दिन पहले दूल्हा अपनी ही होने वाली सास के साथ फरार हो गया। ये मामला पूरे इलाके में सनसनी और बदनामी की वजह बन चुका है।
शादी से 9 दिन पहले दामाद सास संग फरार, दुल्हन की दुनिया उजड़ी
मडराक के रहने वाले जितेंद्र कुमार की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। राहुल नाम का युवक उसका दूल्हा बनने वाला था। लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही राहुल ने वो किया, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। वो अपनी होने वाली सास, यानी शिवानी की मां अपना देवी के साथ फरार हो गया। अब पूरे गांव में इस अजीबो-गरीब ‘लव स्टोरी’ की चर्चा हो रही है.
“मेरी बेटी का घर बसने से पहले ही उजड़ गया…”
शिवानी के पिता जितेंद्र कुमार के शब्द आज भी गांव वालों के दिल को चीर रहे हैं। वो बोले – “आज मेरी बेटी की शादी थी, लेकिन उसकी मां ने ही सब उजाड़ दिया।” उनकी आंखें भर आईं और आवाज़ कांपने लगी। उन्होंने बताया कि राहुल की बारात आज उनके घर आनी थी। लेकिन शादी से पहले ही जो हुआ, वो समाज में उनकी इज्जत को मटियामेट कर गया।
“ऐसी औरत को जीने का हक नहीं…” गांव की महिलाएं भड़कीं
एक निजी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपना देवी के पड़ोस में रहने वाली गीता ने कहा – “हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो इस तरह की हरकत करेगी। अब गांव में औरतों की इज्जत को भी लोग शक से देखने लगे हैं। ऐसी औरत को तो गांव से निकाल देना चाहिए।” गांव की बाकी महिलाएं भी अपना देवी की इस हरकत से खुद को शर्मसार मान रही हैं। उनका कहना है कि इससे गांव की पूरी स्त्री जाति की छवि खराब हुई है।
राहुल के गांव में भी बवाल, ‘वशीकरण’ का आरोप
वहीं, राहुल के गांव में भी लोगों का गुस्सा फूटा है — लेकिन वहां के लोग सारा दोष अपना देवी पर ही डाल रहे हैं। गांव के मुखिया दिनेश बोले – “राहुल 20 साल का है, सीधा-सादा लड़का है। सास ने ही उस पर जादू-टोना कर दिया। होली के दिन ताबीज बांधकर वशीकरण कर लिया गया।” लोगों का मानना है कि राहुल ने अपनी होने वाली दुल्हन को छोड़ने का फैसला खुद नहीं लिया, बल्कि वो साजिश का शिकार हुआ। जितेंद्र कुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद राहुल को नया स्मार्टफोन दिलवाया था। “फोन तो उसने मुझसे मांगा था, और मैंने खुशी-खुशी दिलवा दिया… लेकिन उसी फोन से वो मेरी ही बीवी से बात करता था। हमें क्या पता था कि एक दिन ये दोनों हमारी दुनिया को ही उलट देंगे।” कहते हैं कि अब उन्हें सिर्फ एक बार अपनी पत्नी का चेहरा देखना है , बाकी फैसला फिर वही करेंगे।
यह भी पढ़ें: घर से करो बिजनेस! योगी सरकार बदल रही नियम! जानिए कौन खोल सकता है दुकान?