सार

UP Crime News: अलीगढ़ में युवक ने पत्नी के ईद पर घर आने से इनकार करने पर बच्चों को जहर दिया, जिसमें बेटी की मौत हो गई। युवक और बेटा अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस जांच कर रही है।

Aligarh man poisoned himself and his children on Eid: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने मौसमी के जूस में जहर मिलाकर खुद भी पिया और अपने दो मासूम बच्चों को भी पिला दिया। इस दर्दनाक घटना में उसकी छोटी बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा और खुद युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। यह कदम उसने सिर्फ इसलिए उठाया, क्योंकि उसकी पत्नी ने ईद पर घर लौटने से मना कर दिया था। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ईद पर पत्नी के इनकार ने बदला सबकुछ!

रविवार शाम यह घटना इस्लाम नगर तेलीपाड़ा में घटी। 32 वर्षीय युवक गुड्डू, जो अपने भाई के साथ राशन डीलर की दुकान चलाता था, मानसिक तनाव में था। बताया जा रहा है कि उसने अपनी पत्नी रुखसार को ईद के मौके पर घर आने के लिए फोन किया, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इस बात से आहत होकर गुड्डू ने जूस में जहर मिलाकर पी लिया और अपने बच्चों—5 साल के बेटे आहिल और 7 साल की बेटी खुशी को भी पिला दिया।

शादी के 10 साल बाद टूटा रिश्ता, बना मौत की वजह?

गुड्डू की शादी करीब 10 साल पहले रुखसार से हुई थी। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। परिवारवालों के अनुसार, गुड्डू को शक था कि रुखसार का किसी और से अफेयर है, जिसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते थे। एक दिन जब उसने पत्नी को किसी से फोन पर बात करते देखा, तो गुस्से में आकर उसने मारपीट कर दी। इसके बाद रुखसार अपने मायके चली गई और वहीं रहने लगी। परिवार का कहना है कि रुखसार रिश्ते को खत्म करना चाहती थी और इसके बदले गुड्डू से पैसों की मांग कर रही थी। इसी तनाव के बीच जब उसने ईद पर घर आने से मना किया, तो गुड्डू ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

बेटी की मौत, पिता और बेटा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे

जहर पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई। घरवालों ने तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बेटी खुशी की मौत हो गई। जबकि गुड्डू और उसका बेटा आहिल अब भी ICU में भर्ती हैं। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर एंगल से इस घटना को देख रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसमें कोई और साजिश भी शामिल हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Meerut Murder Case : Sahil और Muskan को जेल में मिल रही ये सजा, जानकर हैरान रह जाएंगे!