Uttar Pradesh monsoon updates: उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, कई जिलों में झमाझम बारिश। 35 से ज़्यादा जिलों में अलर्ट जारी, तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना।

UP rain alert: उत्तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद मानसून ने ज़ोरदार दस्तक दी है। राजधानी लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज समेत प्रदेश के कई ज़िलों में तेज बारिश और ठंडी हवाओं ने उमस से राहत दिला दी है। शनिवार की शाम जैसे ही बादलों ने शहरों को घेरा, तेज हवाओं और झमाझम बारिश के साथ मौसम पूरी तरह बदल गया। अब मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 से अधिक जिलों के लिए बारिश और तेज़ हवा का अलर्ट भी जारी कर दिया है।

सुबह की उमस, शाम की राहत: नोएडा-गाजियाबाद में झमाझम बारिश

शनिवार की सुबह तक पूरे प्रदेश में गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। लखनऊ में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों ने राहत की सांस ली। वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें: अब UP Board के हर स्कूल में एक जैसा टाइमटेबल? 1 जुलाई से बड़ा बदलाव लागू

35 जिलों में अलर्ट: बिजली चमकने और तेज़ हवा का खतरा

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले घंटों में इन जिलों में बिजली चमकने, गरज के साथ तेज हवा और मध्यम से भारी बारिश की संभावना है:

  • 30–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी: मिर्ज़ापुर, चंदौली, प्रयागराज, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, रायबरेली, इटावा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, अमेठी, फतेहपुर, संतरविदास नगर, कौशाम्बी आदि।
  • मध्यम बारिश की संभावना वाले जिले: मैनपुरी, हाथरस, मथुरा, आजमगढ़, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद और बागपत।

तेज़ हवा और हल्की बारिश का यह भी रहा अलर्ट

इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने इन जिलों में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा और हल्की से मध्यम बारिश का भी पूर्वानुमान जारी किया है:

  • दक्षिण और पूर्वांचल के जिले: सोनभद्र, बलिया, चित्रकूट, महोबा, बांदा, जालौन, झांसी, कासगंज, मऊ, देवरिया, हमीरपुर, आंबेडकर नगर आदि।

लोगों को मिली गर्मी से राहत, लेकिन बिजली कटौती बनी परेशानी

बारिश ने जहां गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं कई जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गाजियाबाद और लखनऊ के कुछ क्षेत्रों में बारिश के दौरान बिजली गुल होने की खबरें आईं। हालांकि, प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए फील्ड टीमें लगातार कार्यरत हैं।

घर में रहें सुरक्षित, मौसम विभाग की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि आकाशीय बिजली और तेज़ हवाओं को देखते हुए जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। खेतों में काम कर रहे किसानों और खुले में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

मानसून ने लिया जोर, सावधानी ही सुरक्षा

उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता अब पूरे राज्य में दिखाई देने लगी है। बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है। जहां एक ओर बारिश से राहत मिली है, वहीं तेज हवाएं और बिजली गिरने का खतरा भी बरकरार है। ऐसे में प्रशासन और नागरिकों को मिलकर सतर्क रहना होगा।

यह भी पढ़ें: अब हर गली बनेगी स्मार्ट? ग्रेटर गाजियाबाद में शामिल होंगे 3 इलाके