प्रतापगढ़ की 25 वर्षीय मोनिका उर्फ रोली दुबे की झांसी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मच गया। पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट के आरोप लगे। चार वर्षीय बेटे के बयान और परिजनों की FIR के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है।
उम्र सिर्फ 25 साल। आगे पूरे जीवन की उम्मीदें। पांच साल की शादी, चार साल का एक मासूम बच्चा और सपनों से भरा एक घर। लेकिन इस घर की दीवारों के भीतर चल रहे विवाद और प्रताड़ना ने प्रतापगढ़ की बेटी मोनिका उर्फ रोली दुबे की जिंदगी छीन ली। बुधवार दोपहर मोनिका ने जहर खाकर दम तोड़ दिया, जिसके बाद उसका मायका और पुलिस सवालों और आरोपों के बीच जवाब तलाश रहे हैं।
मोनिका ने ससुराल में विवाद से तंग आकर दी जान
प्रतापगढ़ की रहने वाली मोनिका की शादी 26 फरवरी 2020 को झांसी निवासी शिवम दुबे से हुई थी। परिवार बढ़ते-बढ़ते उनके बीच चार वर्षीय बेटा ओम भी आया। लेकिन मायके पक्ष के अनुसार, मोनिका की जिंदगी पति शिवम और ससुराल वालों की प्रताड़ना के साए में बीत रही थी।
परिवार का आरोप है कि शिवम दुबे बेंगलुरु में नौकरी करने के बावजूद न तो बच्चे की फीस देता था और न ही घर का खर्च। पैसों को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते थे जिसके कारण मोनिका मानसिक रूप से बेहद परेशान रहती थी।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ से वाराणसी तक CM योगी की कड़ी समीक्षा, मतदाता सूची में कौन हटेगा, कौन जुड़ेगा?
विवाद की रात: दो दिन में दो बार तनाव
मृतका की भाभी कोमल पांडे ने बताया कि शिवम दो महीने बाद मंगलवार को घर लौटा था। उसी रात पैसों को लेकर विवाद हुआ, हालांकि समझाने के बाद मामला शांत हो गया था।
लेकिन बुधवार सुबह एक बार फिर माहौल बिगड़ गया। मोनिका ने चोरी-छुपे वीडियो कॉल के जरिए अपनी भाभी को घर का विवाद दिखाया। आरोप है कि ननद ने पहले मोनिका को धक्का दिया, जिसके बाद पति, सास और ननद ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।
मारपीट के बाद मौत: 10 बजे विवाद, 12 बजे जहर और 4 बजे अस्पताल
कोमल के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे मारपीट हुई और दोपहर 12 बजे तनाव में मोनिका ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। आरोप यह भी है कि जहर खाने के बाद भी ससुराल पक्ष उसे तुरंत अस्पताल नहीं ले गया। शाम 4 बजे हालत गंभीर होने पर मोनिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
अंतिम संस्कार से पहले रोका गया शव, बच्चे ने सुनाई सच्चाई
गुरुवार सुबह जब मायके वाले झांसी पहुंचे तो देखा कि मोनिका का शव घर के बाहर रखा था और अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। ननद वहां से गायब थी। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
चार साल के बेटे ओम ने पुलिस को बताया, "पापा और बुआ ने मिलकर मम्मी को बहुत मारा। लड़ाई के दौरान मैंने फोटो भी खींची थी।" उसके बयान के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कानूनी कार्रवाई शुरू, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पति शिवम दुबे, सास और ननद के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बच्चे के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर से पकड़ा गया ‘फर्जी IAS’! 4 गर्लफ्रेंड्स, करोड़ों की ठगी और लाल-नीली बत्ती का खेल
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।
