सार

Maharajganj snakes video: महाराजगंज के एक घर के बेसमेंट में दर्जनों सांप मिलने से हड़कंप मच गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन। गांव में दहशत का माहौल।

viral snake video: कल्पना कीजिए, आप कई दिनों बाद अपने घर के बेसमेंट का गेट खोलते हैं... धूल और सीलन की गंध के बीच जैसे ही आपकी नजर फर्श पर जाती है, वहां दर्जनों सांप रेंगते हुए नजर आते हैं। कुछ फुफकार रहे हैं, कुछ पानी में तैर रहे हैं, और कुछ गुस्से में फन फैलाए आपके सामने हैं। यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का सच्चा किस्सा है, जिसने हर किसी की रूह कंपा दी है।

बेसमेंट खोला तो दिखा डर का सबसे जहरीला चेहरा

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के हरदीडाली गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक शख्स जब अपने घर के बेसमेंट में गया, तो वहां का नजारा देखकर उसकी चीख निकल गई। बेसमेंट में पानी भरा हुआ था और उस पानी में दर्जनों सांप तैरते और रेंगते नजर आए।

सांपों का झुंड देख कांप उठे लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना के तुरंत बाद शख्स ने पूरे गांव में इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दर्जनों लोग बेसमेंट के पास इकट्ठा हो गए। किसी ने इस भयावह नजारे का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांपों का एक बड़ा झुंड पानी से सटी जमीन और पानी दोनों में मौजूद है।

वन विभाग की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही घर के मालिक ने तुरंत वन विभाग को जानकारी दी। कुछ ही देर में विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश और नमी के कारण अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं, जब सांप शरण की तलाश में इमारतों में घुस जाते हैं।

हरदीडाली गांव में दहशत का माहौल, लोग बोले- पहले कभी नहीं देखा ऐसा नजारा

हरदीडाली गांव के लोग अब भी डरे हुए हैं। गांव के एक बुजुर्ग निवासी ने बताया, "हमने अपने जीवन में कभी इतनी बड़ी संख्या में सांप एक साथ नहीं देखे।" बच्चों और बुजुर्गों को लेकर लोग चिंतित हैं और बेसमेंट्स को साफ-सफाई और जांच के लिए अब सतर्कता से देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बंद कमरे में हुई मनीष कश्यप की पिटाई? जूनियर डॉक्टर्स पर लगा आरोप