सार

Ghaziabad Wave City news: वेव सिटी के एक सैलून में फेशियल क्रीम में थूककर ग्राहक के चेहरे पर लगाने का वीडियो वायरल। आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी।

salon spitting incident: Wave City के Sector 5 में स्थित एक सैलून में रविवार को ऐसा शर्मनाक कृत्य सामने आया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। कैमरे में कैद हुई 23 सेकंड की एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जिसमें एक युवक को फेशियल क्रीम में थूकते और फिर उसे ग्राहक के चेहरे पर लगाते हुए देखा गया।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई

Level Up सैलून में हुई इस घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि, "वीडियो का संज्ञान लेते हुए वेव सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।" आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 271 और 272 के तहत केस दर्ज किया गया है, जो खतरनाक संक्रामक बीमारियों के प्रसार से संबंधित लापरवाही और जानबूझकर की गई हरकतों पर लागू होती हैं।

थूकते हुए कैमरे में कैद, सोशल मीडिया पर हंगामा

वीडियो में दिखाया गया है कि आरोपी अपने हाथ में क्रीम लेता है और फिर उसमें थूककर सीधे ग्राहक के चेहरे पर लगा देता है। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो सामने आया, जनता में रोष फैल गया और कार्रवाई की मांग तेज हो गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवक अर्शद अली को सैलून में काम पर रखे हुए केवल एक हफ्ता हुआ था। वह गाज़ियाबाद के दासना स्थित असलम कॉलोनी का रहने वाला है। रविवार देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सैलून की चुप्पी अब भी बनी हुई है

हालांकि आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन अभी तक Level Up सैलून की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है और इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आगे और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: EWS-LIG वालों के लिए खुशखबरी! जून से मिलेंगे सस्ते मकान, बस करना होगा इतना काम