सार

UP IPS transfer: उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले में अयोध्या और गोरखपुर के एसएसपी बदले गए। गौरव ग्रोवर अब अयोध्या की सुरक्षा संभालेंगे, जबकि राजकरण नय्यर गोरखपुर जाएँगे। यह तबादला रणनीतिक है, खासकर राम मंदिर निर्माण के चलते।

Who is Ayodhya New SSP Gaurav Grover: त्तर प्रदेश में सोमवार की रात एक बार फिर बड़े प्रशासनिक बदलाव की पटकथा लिखी गई। योगी सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर न सिर्फ जिलों की सुरक्षा व्यवस्था में नया संतुलन साधने की कोशिश की, बल्कि संवेदनशील ज़िलों की कमान ऐसे अफसरों को सौंपी जिनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है।

सबसे अहम बदलाव अयोध्या और गोरखपुर में हुआ है। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजकरण नय्यर को गोरखपुर भेजा गया है, जबकि गोरखपुर के SSP गौरव ग्रोवर को अब अयोध्या की कमान सौंपी गई है।

यह तबादला महज प्रशासनिक नहीं, बल्कि रणनीतिक भी है। रामनगरी अयोध्या में जहां विश्वस्तरीय विकास कार्य चल रहे हैं, वहीं धार्मिक गतिविधियों के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी किसी अनुभवी और संतुलित अफसर को ही सौंपी जानी थी। और इसी विश्वास के साथ योगी सरकार ने गौरव ग्रोवर को अयोध्या का नया SSP बनाया है।

कौन हैं गौरव ग्रोवर, जिन पर अयोध्या की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है?

गौरव ग्रोवर 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस सेवा में आने से पहले वे एमबीबीएस डॉक्टर थे और पंजाब में चिकित्सा सेवा भी दे चुके हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस में आने के बाद उन्हें फरवरी 2020 में मथुरा का SSP नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने करीब ढाई साल तक सेवा दी। मथुरा जैसे धार्मिक और संवेदनशील जिले में उनका कार्यकाल काफी सफल रहा।

इसके अलावा बहराइच और गोरखपुर जैसे जिलों में भी उन्होंने बतौर कप्तान उल्लेखनीय कार्य किए। गोरखपुर में उनके नेतृत्व में कई गंभीर मामलों में कार्रवाई हुई और कानून व्यवस्था मजबूत रही।

राजकरण नय्यर को गोरखपुर की कमान, तकनीकी पृष्ठभूमि के अफसर

अयोध्या के SSP रहे राजकरण नय्यर अब गोरखपुर के नए SSP होंगे। वे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से फरीदाबाद (हरियाणा) से आते हैं। 1987 में जन्मे नय्यर ने बायोटेक्नोलॉजी में बीई और नैनोटेक्नोलॉजी में एमटेक किया है। तकनीकी दक्षता और प्रशासनिक समझ के कारण नय्यर को अयोध्या जैसे जिले की जिम्मेदारी दी गई थी, जहां उन्होंने राम मंदिर निर्माण जैसे बड़े मुद्दों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखी। गोरखपुर जैसे बड़े जिले में भी उनसे यही उम्मीदें की जा रही हैं।

कुल 14 आईपीएस अफसरों का तबादला, वाराणसी IG को गृह विभाग में भेजा गया

इस फेरबदल में सिर्फ SSP स्तर पर ही नहीं बल्कि IG स्तर पर भी बड़ी नियुक्तियां हुई हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के IG मोहित गुप्ता को स्थानांतरित कर गृह विभाग में सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा मुजफ्फरनगर, कौशांबी, इटावा, फतेहपुर और संतकबीरनगर जैसे जिलों में भी नए पुलिस कप्तानों की तैनाती की गई है।

योगी सरकार के इस प्रशासनिक फैसले से साफ है कि वह कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहती। अयोध्या जैसे जिले की कमान गौरव ग्रोवर जैसे अनुभवी अधिकारी को सौंपना इस बात का संकेत है कि सरकार सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करना चाहती है। अब सभी की निगाहें इस बात पर रहेंगी कि गौरव ग्रोवर अयोध्या में अपनी नई भूमिका में किस तरह से संतुलन और सख्ती के साथ जिम्मेदारी निभाते हैं।

यह भी पढ़ें: Rain Alert: यूपी के 36 जिलों में अगले कुछ दिनों तक होगी भारी बारिश, तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी