UP International Trade Show 2025: नोएडा-ग्रेनो में अगले 5 दिन ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। परी चौक से बसें नहीं चलेंगी, फ्री शटल सेवा मिलेगी। 10,000 गाड़ियों की पार्किंग नासा गोलचक्कर पर होगी। जानिए पूरा प्लान और नई बस व्यवस्था।
ग्रेटर नोयडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (UP International Trade Show 2025) शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मेगा इवेंट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उद्घाटन किया। 25 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस शो में करीब 5 लाख लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान है। इतने बड़े आयोजन को देखते हुए ट्रैफिक और पार्किंग की सबसे बड़ी चुनौती प्रशासन के सामने थी। इसीलिए नोएडा पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया है।
इंटरनेशनल ट्रेड शो की वजह से वाहनों का किया गया रूट डायवर्जन
सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे और एक्सपो मार्ट के आसपास मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं, 11 खास रूट सिर्फ फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के लिए बनाए गए हैं। सबसे अहम बात यह है कि इस बार परी चौक से रोडवेज और निजी बसें नहीं चलेंगी। यात्रियों को असल प्लाजा के सामने बने पार्किंग स्थल से बस पकड़नी होगी। तो आइए जानते हैं-अगले 5 दिनों तक किस तरह बदल जाएगा नोएडा-ग्रेनो का ट्रैफिक प्लान और यात्रियों को किन बातों का ध्यान रखना होगा।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 कब और कहां हो रहा है?
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक चलेगा। लाखों लोग यहां पहुंचेंगे, इसलिए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग प्लान पहले ही जारी कर दिया है।
मालवाहक वाहनों पर क्यों लगी रोक?
सुबह 7 से रात 11 बजे तक नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे और एक्सपो मार्ट के आसपास मालवाहक वाहनों पर पूरी तरह बैन रहेगा। वजह है – भीड़ को नियंत्रित करना और सड़कें खाली रखना।
परी चौक से बसें क्यों नहीं चलेंगी?
ग्रेटर नोएडा का परी चौक सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए प्रशासन ने बस स्टॉप बदल दिया है। अब रोडवेज और प्राइवेट बसें परी चौक से नहीं चलेंगी, बल्कि चौक मेट्रो स्टेशन के पास असल प्लाजा से बसें मिलेंगी।
फ्री शटल सेवा कहां से मिलेगी?
लोगों को परेशानी से बचाने के लिए प्रशासन ने 100 से ज्यादा शटल बसों की व्यवस्था की है। ये बसें बॉटनिकल गार्डन, गौड़ सिटी गोलचक्कर और सूरजपुर गोलचक्कर से फ्री सर्विस देंगी।
पार्किंग की व्यवस्था कहां है?
नासा गोलचक्कर पार्किंग-10,000 गाड़ियों की जगह
भीड़ ज्यादा होने पर वैकल्पिक पार्किंग –
- KCC कॉलेज
- यूनाइटेड कॉलेज
- ITS कॉलेज
- जुबलिएंट रिसर्च सेंटर
- ट्रिनिटी कॉलेज
- कलाधाम सोसायटी
अगर दिक्कत हो तो किससे करें संपर्क?
ट्रैफिक की कोई भी समस्या होने पर तुरंत 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। UP International Trade Show 2025 सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं बल्कि लाखों लोगों का जमावड़ा है। इसलिए प्रशासन ने हर स्तर पर इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक डायवर्जन, बस रूट में बदलाव, फ्री शटल और पार्किंग प्लान-सब कुछ लोगों की सुविधा के लिए तैयार है।