Heavy Rain In Uttar Pradesh : यूपी में फिर लौट आया मानसून, पूर्वी और दक्षिणी जिलों में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित। कई इलाकों में बिजली गुल, पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया।
UP Monsoon 2025: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून ने दस्तक दी है। कई दिनों की उमस और गर्मी के बाद बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। बारिश ने लोगों को राहत तो दी, लेकिन तेज हवा और आंधी के साथ हुई इस बरसात ने बिजली संकटको भी जन्म दे दिया।
कहां-कहां हुई झमाझम बारिश, क्या कहता है मौसम विभाग?
शुक्रवार को पूर्वी और दक्षिणी यूपी के जिलों में बारिश ने अच्छी दस्तक दी। प्रयागराज में सबसे ज्यादा 58.8 मिमी, बस्ती में 53 मिमी और चुर्क (विंध्य क्षेत्र) में 37.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, अमेठी, कानपुर, बाराबंकी और बहराइच सहित अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने दबाव क्षेत्र का असर अब यूपी पर नजर आ रहा है। अगले दो से तीन दिन पूर्वी और दक्षिणी जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: UPPCL: बिजली महंगी या राहत? जानिए UP पावर टैरिफ पर क्या बोला आयोग
किन इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा?
बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, झांसी, ललितपुर, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, जालौन समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही, बिजली गिरने का भी खतरा है, जिससे सतर्क रहने की जरूरत है।
राजधानी लखनऊ में बिजली का संकट, कई इलाके अंधेरे में डूबे
लखनऊ में शुक्रवार शाम करीब चार बजे शुरू हुई आंधी और बारिश के बाद बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। पेड़ों के तारों और ट्रांसफार्मरों पर गिरने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
70% इलाकों की बिजली रात 7 बजे तक बहाल हो गई, लेकिन 30% हिस्सों में लोग रात 10 बजे तक अंधेरे में रहे। मोहनलालगंज, काकोरी, मलिहाबाद, गोसाईगंज जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बहाली में बार-बार हो रही बारिश बड़ी बाधा बनी।
किन इलाकों में सबसे ज्यादा बिजली की परेशानी रही?
लखनऊ के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली की आंख-मिचौली देखी गई। इनमें गोमतीनगर, इंदिरानगर, राजाजीपुरम, अलीगंज, हजरतगंज, चौक, आलमबाग, जानकीपुरम, आशियाना आदि शामिल रहे। उपभोक्ताओं को दो से छह घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। आशियाना क्षेत्र में नया 5 एमवीए ट्रांसफार्मर लगाकर सप्लाई बहाल की गई, लेकिन कई अन्य स्थानों पर अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है।
ग्रामीण इलाकों में पेड़ बने संकट का कारण
मोहनलालगंज और अमेठी के उपकेंद्रों की लाइनों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इससे जुड़े 200 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए। एक्सईएन एसके सिंह के अनुसार, मोहनलालगंज में बिजली चालू कर दी गई है, जबकि अमेठी में अभी कार्य जारी है।
बारिश का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिजली गिरने से सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही, बिजली विभाग को भी तेजी से आपूर्ति बहाल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: मथुरा में गोलगप्पे बने जहरीले! बोरपा गांव में बच्चों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार