Kasganj Groom missing on wedding night: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। शादी के महज दो दिन बाद एक नवविवाहित युवक सुहागरात के दिन अचानक लापता हो गया। हैरानी की बात ये है कि वो सिर्फ अंडरगारमेंट्स पहनकर ही कमरे से बाहर निकला और उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
शादी के बाद घर में थी खुशी, फिर हुआ चौंकाने वाला हादसा
यह मामला कासगंज जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव नीविया का है। गांव निवासी गंगादयाल (25) की शादी 3 जुलाई को बदायूं जिले के करीमनगर गांव में सीमा नामक युवती से हुई थी। 4 जुलाई को दुल्हन की विदाई हुई और वह ससुराल आई। परिवार में खुशियों का माहौल था और सभी रस्में धूमधाम से निभाई गईं।
कमरे में गया दूल्हा, लेकिन फिर जो हुआ... किसी ने नहीं सोचा था
5 जुलाई की रात सभी रिश्तेदार लौट चुके थे और दूल्हा गंगादयाल अपनी नई दुल्हन के साथ कमरे में गया। कुछ देर बाद वह अचानक गायब हो गया। दुल्हन ने काफी देर इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं लौटा, तो उसने घरवालों को सूचना दी।
अंडरगारमेंट्स में भागा दूल्हा, परिवार भी हैरान
परिजनों ने कमरे में देखा तो दूल्हे के कपड़े और अन्य सामान मौजूद था। केवल अंडरगारमेंट्स में ही वह बाहर निकला था। उसके बाद से वह किसी को नहीं दिखा। परिजन पूरी रात उसे ढूंढते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, जांच जारी
इस घटना के बाद परिजनों ने थाना सिकंदरपुर वैश्य में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की एक टीम युवक की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
कई सवाल: भागने की वजह क्या थी?
इस मामले ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। क्या युवक मानसिक तनाव में था? क्या शादी से पहले कोई रिश्ता था या कोई डर? यह सब अभी रहस्य बना हुआ है।