सार
luteeri dulhan gang in hardoi arrested: हरदोई में लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा! शादी के नाम पर युवकों को फंसाकर गहने और पैसे लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया।
Luteeri dulhan News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। यहां शादी के नाम पर चल रही एक लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा हुआ है, जो मासूम युवकों और उनके परिवार को पहले प्यार और रिश्तेदारी का जाल बुनकर फंसाती थी, फिर शादी रचाकर गहने और नगदी लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस ने इस गैंग की तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर इस गिरोह की परतें खोलनी शुरू कर दी हैं।
कैसे हुआ लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश?
पूरा मामला 23 जनवरी 2025 का है, जब हरदोई के नीरज गुप्ता नामक युवक ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि प्रमोद नाम के व्यक्ति ने अपनी पोती पूजा की शादी कराने के बहाने उन्हें रजिस्ट्री कार्यालय बुलाया। वहां शादी के कागज़ बनवाए गए और नीरज ने पूजा को जेवर व नगद रुपए सौंप दिए। कुछ ही देर में पूजा और प्रमोद दोनों फरार हो गए।
जैसे ही पुलिस ने जांच शुरू की, तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। पूजा नाम की ये लड़की असली में सोनम थी, जो एक शातिर लुटेरी दुल्हन गैंग का हिस्सा थी। पुलिस ने उसे उसकी दो साथी महिलाओं आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चुराए गए गहने और नगदी भी बरामद हुई है।
गैंग का तरीका – पहले रिश्ता, फिर रजिस्ट्रेशन, फिर गायब
पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग अविवाहित लड़कों को टारगेट करता था। प्रमोद नामक व्यक्ति लड़का तलाश करता, फिर सुनीता और आशा रिश्तेदार बनकर शादी तय कराते। लड़की यानी पूजा (असल नाम सोनम), दुल्हन बनकर लड़के को भरोसे में लेती, और जैसे ही शादी के बाद जेवरात और पैसे मिलते – पूरा गैंग फरार हो जाता।
13 शिकार, कई जिलों में फैला नेटवर्क
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक इस गिरोह ने हरदोई सहित आस-पास के जिलों के 13 युवकों को अपना शिकार बनाया है। हरपालपुर थाने में भी इस गिरोह पर मामला दर्ज है, जहां इन्होंने नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की थी। अब पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है। सीओ सिटी का कहना है कि इस गिरोह ने कई जिलों में इसी तरह की वारदातें की हैं। यह एक सुनियोजित नेटवर्क है, जो शादी जैसे पवित्र रिश्ते को अपराध का जरिया बना चुका था। जल्द ही बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बीयर के एक घूंट ने करवाई चाकूबाज़ी, "मेरे हिस्से की क्यों पी?" पूछते ही टूटी दोस्ती और बहा खून