सार
UP Crime News: बिजनौर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। कॉलेज में पढ़ने वाले दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन युवती की शादी कहीं और तय होने पर युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया।
Bijnor love affair murder: “जिसे टूटकर चाहा... उसी की जिंदगी छीन ली।” उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एकतरफा प्यार की कहानी ने सोमवार को खौफनाक मोड़ ले लिया, जब एक युवक ने दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी तमंचा हाथ में लेकर थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कॉलेज लव स्टोरी बनी खूनी कहानी
बिजनौर के कोतवाली थाना क्षेत्र के करौंदा चौधर गांव का रहने वाला शिवान त्यागी और युवती निशु एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाईं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।
परिजनों ने निशु की शादी कहीं और तय कर दी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन यह बात शिवान को बर्दाश्त नहीं हुई। अपने प्यार को किसी और के साथ देखना उसके लिए मौत जैसा था और इसी जुनून में उसने उठाया ऐसा कदम, जिसे सुनकर हर कोई सन्न है।
संडे की सुबह प्रेम कहानी में आया एक खौफनाक मोड़
रविवार सुबह निशु अपने पिता और बहन के साथ शादी की खरीदारी करने के लिए निकली थी। जैसे ही वे गांव के पास बढ़ापुर इलाके में पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे शिवान ने पीछे से निशु को गोली मार दी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद शिवान त्यागी हाथ में तमंचा लेकर सीधे थाने पहुंचा और कहा – "मैंने अपनी प्रेमिका को मार दिया है।" इस फिल्मी अंदाज़ में सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की।
यह भी पढ़ें: किसानों पर टूटा कुदरत का कहर, योगी सरकार की फौरन राहत प्लान पर काम शुरू!