viral social media video: उत्तर प्रदेश में रिश्तों के बीच पनपते अवैध संबंधों की कहानियां हर दिन चौंका रही हैं। मेरठ का 'नीला ड्रम', देवरिया का 'सूटकेस कांड' और अब आगरा का 'संदूक कांड'… जी हां, रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बहू ने अपने ही घर को प्रेम की अड्डा बना डाला। आधी रात बहू के कमरे से आती आवाजों ने घरवालों को चौकन्ना किया, और जब दरवाज़ा खुला, जो नज़ारा सामने आया उसने पूरे मोहल्ले को हिला दिया।
बहू के कमरे से निकला प्रेमी!
मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां एक ट्रक चालक की पत्नी अपने प्रेमी से चोरी-छिपे मुलाकात कर रही थी। पति के बाहर रहने का फायदा उठाकर विवाहिता ने रविवार की रात प्रेमी को घर बुला लिया। आधी रात को घरवालों की नींद उस वक्त खुली जब बहू के कमरे से फुसफुसाहट की आवाजें आने लगीं।
जब जेठ ने दरवाजा खुलवाया तो पहले बहू ने बहाने बनाने की कोशिश की, लेकिन जब परिजनों ने कमरे में रखे बड़े संदूक को खोला तो उनके होश उड़ गए। बक्से के अंदर एक युवक छिपा हुआ था, वो भी अर्धनग्न हालत में। यह देख घरवालों ने प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
संदूक से निकला प्रेमी, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
परिजनों ने युवक को पकड़कर पहले जमकर पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक आगरा के जैत इलाके का रहने वाला है। प्रेमी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे यह मामला आग की तरह फैल गया है। फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, विवाहिता से भी पूछताछ की जा रही है। पूरे इलाके में इस ‘संदूक कांड’ की चर्चा हर गली और नुक्कड़ पर हो रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी वालों के लिए बुरी खबर! नई बाइक और कार पर देना होगा ज्यादा टैक्स!