सार

Operation Sindoor Seema Haider: पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद 'जय हिंद' का नारा लगाकर फिर सुर्खियां बटोरीं। जानें क्या है पूरा मामला और कैसे जुड़ी है उनकी कहानी सेना की इस कार्रवाई से।

Seema Haider Statement on Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंक के ठिकानों को ध्वस्त किया बल्कि पूरे देश को गौरव से भर दिया। अब इस पर सीमा हैदर का बयान भी चर्चा में है, जो कभी पाकिस्तान से भारत आई थीं और अब खुद को भारतीय मानती हैं।

सीमा हैदर का वीडियो वायरल: "जय हिंद जय भारत"

भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद इंस्टाग्राम पर Seema_Sachin10 नाम के अकाउंट से सीमा हैदर ने एक वीडियो साझा किया जिसमें वह कहती हैं, "हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत" इस बयान ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

View post on Instagram
 

 

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में तबाही के निशान

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में मिसाइल हमले किए। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर, और लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य अड्डा मुरीद के जैसे ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

2019 में गेमिंग चैट से शुरू हुई थी सीमा की कहानी

सीमा हैदर और सचिन मीना की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं। 2019 में दोनों की मुलाकात PUBG गेम के ज़रिए हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार हुआ। सीमा ने 2023 में नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया और अब वे साथ रह रहे हैं। भारत आने के बाद सीमा ने न केवल हिंदू धर्म अपनाया बल्कि अपने रिश्ते को भी खुले तौर पर स्वीकार किया। अब वह सोशल मीडिया पर खुद को भारतीय महिला के तौर पर पेश करती हैं। हालांकि सीमा हैदर को अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है। केंद्र सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया है, लेकिन सीमा का बर्ताव यह जताता है कि वह अब भारत को ही अपना देश मानती हैं।

सेना के समर्थन में आए कई चेहरे, सीमा भी उनमें शामिल

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट तक भारतीय सेना की तारीफ हो रही है। अब सीमा हैदर का समर्थन यह दर्शाता है कि यह कार्रवाई केवल रणनीतिक नहीं, बल्कि भावनात्मक भी थी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बन रहा है मिनी दुबई! VDA की नई शानदार टाउनशिप