सार

Anuj Chaudhary transfer: संभल में सीओ स्तर पर बड़ा फेरबदल, अनुज चौधरी चंदौसी भेजे गए। होली-ईद पर दिए विवादित बयान के बाद जांच शुरू, क्या होगी आगे कार्रवाई?

CO Anuj Chaudhary transfer: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सीओ स्तर पर अधिकारियों की तैनाती में बदलाव करते हुए तीन सर्किलों में नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी है।

चंदौसी भेजे गए सीओ अनुज चौधरी, सोशल मीडिया पर बयान ने मचाई थी हलचल

लंबे समय से अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चा में रहे सीओ अनुज चौधरी को चंदौसी सर्किल में भेजा गया है। उनकी जगह एएसपी आलोक कुमार को संभल का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है।

“ईद की सिवइयां चाहिए तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी”

सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमा के मौके पर हुई पीस कमेटी की बैठक में कहा था कि "होली साल में एक बार आती है, जुमा 52 बार। अगर किसी को रंग से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकले।" उन्होंने यह भी कहा था, "अगर ईद की सिवइयां चाहिए तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी।" ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और विवाद की वजह बन गया।

मिली थी राहत, लेकिन अब फिर सवालों के घेरे में

इस बयानबाजी को लेकर हुई जांच में अनुज चौधरी को पहले क्लीनचिट दी गई थी, जिसे अब डीजीपी ने निरस्त कर दिया है। मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए गए है, शिकायतकर्ता और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सीओ सेवा नियमों और वर्दी आचारसंहिता का उल्लंघन कर रहे हैं तथा सांप्रदायिक वातावरण बना रहे हैं।

अब शिकायतकर्ता को तीन दिनों के भीतर अपने आरोपों के समर्थन में साक्ष्य और बयान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले में एएसपी श्रीश्चंद्र को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

संवेदनशील जिले में प्रशासनिक बदलाव का बड़ा संकेत

इस फेरबदल को जिले में कानून व्यवस्था और पुलिस की छवि को संतुलित रखने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में अनुज चौधरी के खिलाफ और क्या कार्रवाई होगी, इस पर नजर बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का ऐलान! अब ट्रांसजेंडर्स को भी मिलेगा सस्ता राशन