हरियाणा-हिमाचल सीमा के पांवटा साहिब हाईवे पर युवती का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। जांच में खुलासा हुआ कि सहारनपुर की उमा की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर बिलाल ने शादी के दबाव से बचने के लिए की थी।
7 दिसंबर की सुबह हरियाणा-हिमाचल सीमा से गुजरने वाले पांवटा साहिब हाईवे पर खेतों के बीच पड़ा एक धड़ पुलिस के सामने ऐसा सवाल बनकर खड़ा था, जिसका जवाब आसान नहीं था। सिर गायब था, शरीर निर्वस्त्र था और हत्या की क्रूरता रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक ऐसी साजिश थी, जो रिश्ते, धोखे और डर से जन्मी थी।
खेतों में मिला युवती का धड़, सिर था गायब
यमुना नगर पुलिस को 7 दिसंबर को पांवटा साहिब हाईवे के पास खेतों में एक युवती का शव मिला। शव पूरी तरह न्यूड था और सिर कटा हुआ था। आसपास काफी तलाश के बावजूद सिर नहीं मिला। शुरुआती जांच में ही साफ हो गया था कि युवती की बेरहमी से हत्या की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी यमुना नगर ने तुरंत एसआईटी का गठन कर दिया।
पुलिस के सामने पहली और सबसे बड़ी चुनौती थी मृतका की पहचान। एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी खुद जांच में जुटे। हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती थानों से संपर्क किया गया, लेकिन कहीं से भी किसी युवती के लापता होने की पुष्टि नहीं हो सकी। ऐसा लग रहा था मानो यह शव किसी ऐसी लड़की का है, जिसे कोई खोजने वाला नहीं।
यह भी पढ़ें: UP Old Age Pension : अब बुजुर्गों को बिना आवेदन मिलेगी पेंशन, योगी सरकार का बड़ा ऐलान
CCTV और डिजिटल सबूतों ने बदली जांच की दिशा
जब पारंपरिक तरीकों से कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों को खंगालना शुरू किया। यहीं से जांच की दिशा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की ओर मुड़ी। कुछ अहम इनपुट मिलने के बाद पुलिस को शक एक युवक पर हुआ, जिसका नाम फुरकान उर्फ बिलाल सामने आया।
निकाह वाले दिन ही गिरफ्तार हुआ बिलाल
जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि मृतका का नाम उमा है और वह सहारनपुर की रहने वाली थी। इसी दौरान पुलिस ने फुरकान उर्फ बिलाल को उस दिन हिरासत में ले लिया, जिस दिन उसका निकाह होने वाला था। बिलाल भी सहारनपुर के टिडोली गांव का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जो कहानी सामने आई, उसने पुलिस को भी चौंका दिया।
दो साल से लिव-इन में रह रहे थे उमा और बिलाल
कड़ी पूछताछ में बिलाल टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह और उमा पिछले दो सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। उमा उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि बिलाल का निकाह कहीं और तय हो चुका था। उसे डर था कि उमा यह बात उसके परिवार को बता देगी।
मीट काटने वाले छुरे से की गई हत्या
बिलाल ने पुलिस को बताया कि 6 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वह उमा को कार में बैठाकर सहारनपुर से निकला। रास्ते में मौका मिलते ही उसने मीट काटने वाले छुरे से कार के अंदर ही उमा का सिर काट दिया। सिर धड़ से अलग करने के बाद उसने शव को सड़क से दूर खेतों में फेंक दिया।
पहचान छिपाने की साजिश, लेकिन बच नहीं सका
बिलाल को लगता था कि उमा लंबे समय से अपने परिवार के संपर्क में नहीं थी, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाएगी और उसका जुर्म सामने नहीं आएगा। लेकिन पुलिस की तकनीकी जांच और सख्त पूछताछ ने उसकी पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया।
आरोपी की निशानदेही पर बरामद हुआ कटा सिर
पुलिस ने बिलाल की निशानदेही पर उमा का कटा हुआ सिर भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का पूरा खुलासा हो गया। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अब कैंसर के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, अयोध्या को मिली बड़ी सौगात
